वैलेंटाइन डे 2024 स्पेशल स्टोरी: इस बार हिन्दी यूपी आपके लिए लेकर आया है प्रेम और करियर में सफल आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की जिंदगी की कहानी। जो युवाओं के लिए एक आदर्श के रूप में माने जाते हैं। वह कुशल प्रशासक भी हैं।
प्रयागराज। यूपी कैडर 2017 बैच के तेज तर्रार आईपीएस सौरभ दीक्षित की प्रेम कहानी भी काफी अनोखी है। उन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन ही आईआरएस आशिमा के साथ शादी रचाई थी। दोनों लोग मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान ही मिले थे। सबसे पहले सौरभ दीक्षित ने शादी का प्रस्ताव दिया था। हालांकि उनकी लाइफ पार्टनर ने एक सप्ताह सोचने के बाद हामी भरी थी। जिसके बाद दोनों ने 14 फरवरी 2019 को सात फेरे ले लिए। यह शादी काफी चर्चाओं में रही।
यूपी कैडर, कल्चर और परिवेश ने प्रेम की राह कर दी आसान
हिन्दी यूपी से बातचीत के दौरान आईपीएस सौरभ दीक्षित ने बताया कि उनकी मुलाकात आशिमा से ट्रेनिंग के दौरान हुई। जिसके बाद वह हैदराबाद और आशिमा नागपुर चली गईं। बातचीत का माध्यम सिर्फ फोन ही था। दिनभर की बातें वह रात में जरूर साझा करते थे। सौरभ दीक्षित ने बताया कि जब उन्होंने शादी का प्रस्ताव दिया तो मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। कई दिन बातचीत के बाद आखिर में उन्होंने आशिमा को मना लिया। उनका मानना है कि यूपी कैडर, कल्चर और दोनों का पारिवारिक पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश की होने के कारण प्रेम की राह आसान हो गई।
फिरोजाबाद एसपी हैं सौरभ दीक्षित तो पत्नी की आगरा में है तैनाती
आईपीएस सौरभ दीक्षित की तैनाती वर्तमान समय में एसपी फिरोजाबाद के पद पर है। इसके पहले वह प्रयागराज, कासगंज समेत कई महत्वपूर्ण जिलो में भी सेवा दे चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी की तैनाती इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आगरा में है। दोनों लोग कुशल अधिकारी की श्रेणी में आते हैं। यही कारण है कि सौरभ दीक्षित और आशिमा दीक्षित को लगातार जिम्मेदारियां भी मिल रही हैं।