Home यूपी यूपीपीएससी: असिस्टेंट प्रोफेसर के 356 पदों पर होगी भर्ती, जाने आयोग की...

यूपीपीएससी: असिस्टेंट प्रोफेसर के 356 पदों पर होगी भर्ती, जाने आयोग की क्या है तैयारी

राजकीय महाविद्यालय में खाली पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द भर्ती करने जा रहा है।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से राजकीय महाविद्यालयों में खाली पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के पद को लेकर जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वर्तमान समय में महाविद्यालयों में कुल 743 पद खाली है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने 356 पदों की खातिर पत्र भेजा है। साथ ही इसके बाद अन्य खाली पड़े पदों पर भी भर्ती की कवायद शुरू की जाएगी।

विभाग ने 2 साल पहले निकाली थी भर्ती
2 साल पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली थी। जिसकी प्रक्रिया पूरी हो गई है और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी दे दी गई है। इसके बाद भी अभी तक महाविद्यालयों में सीटें रिक्त चल रही है।

प्रदेश में इतनी है महाविद्यालयों की संख्या
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 171 राजकीय विद्यालय बनाए गए हैं। इनमें पठन-पाठन का कार्य बेहतर बनाने के लिए लगातार नियुक्तियां की जा रही है। यही वजह है कि जो पद खाली है उन्हें भरने के लिए जल्द ही आयोग विज्ञापन निकलेगा। इसके लिए संबंधित विभाग से मंजूरी भी मिल गई है।