प्रयागराज। विधानसभा करछना की मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा नाम जोड़ने के अभियान को लेकर सक्रिय एसडीएम आईएएस जागृति अवस्थी की मेहनत रंग लाई। 23 जनवरी को प्रकाशित सूची में करछना विधानसभा में 13 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम बढ़े हैं। वहीं डीएम नवनीत कुमार चहल ने बताया कि प्रशासन और बीएलओ के सहयोग से अभियान में तेजी आई थी। तहसील प्रशासन ने बेहतर कार्य किया है।
युवाओं ने वोटर बनने की दिखाई रूचि
विधानसभा करछना में इस बार 13207 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। यह संख्या काफी बड़ी मानी जा रही है। एसडीएम आईएएस जागृति अवस्थी ने बताया कि सबसे ज्यादा नाम युवाओं के जुड़े हैं। अभियान चलाकर युवाओं के साथ महिलाओं के नाम जोड़े गए हैं।
लोकसभा चुनाव में इस बार करछना विधानसभा के नए मतदाता काफी असर डालेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। मतदाता सूची में कुल पुरुष मतदाता 196527 और महिला मतदाता 166434 दर्ज हैं। पूर्व में 349808 वोटर दर्ज थे। इस बार 13207 वोटरों की वृद्धि हुई है। आंकड़े बताते हैं कि पुरुष की तुलना में महिला मतदाताओं का अनुपात कम है। हालांकि बीएलओ की टीम इसके सुधार में लगी रही।
लापरवाही करने वाले बीएलओ पर हुई थी कार्रवाई
करछना में नवागंतुक एसडीएम जागृति अवस्थी के कार्यभार लेने के बाद उन्होंने कई लापरवाह बीएलओ पर कार्रवाई की। साथ ही पूरी निगरानी स्वयं शुरू की, जिसके बाद आखिरी पंद्रह दिनों में वोटरों के नाम बढ़ाने की गतिविधि तेज कर दी गई।
पूरा प्रयास किया गया कि किसी युवा का नाम मतदाता सूची में न छूटे। साथ ही महिलाओं के अनुपात में सुधार हो। इसके लिए अभियान चलाया गया। बीएलओ के साथ मैं स्वयं लगी रही। 13 हजार से अधिक मतदाता बढ़े हैं। इसे और ठीक किया जाएगा।
आईएएस जागृति अवस्थी, एसडीएम, करछना।